TOPICS

Desktop backgrounds
Phone wallpapers
Wallpapers and backgrounds
Background pictures
Flower wallpaper
Yellow wallpaper
Computer wallpaper
Computer backgrounds
Space wallpaper
Background image
Pink wallpaper
Best wallpapers
Red wallpaper
Black and white wallpaper
Textured wallpaper
Nature wallpaper
Beautiful wallpaper
Car wallpaper
Wallpapers and backgrounds
Background wallpaper
Background design
Free desktop backgrounds
Best background
Free background images
Vector background
Drinks wallpaper

200+ सुविचार | अनमोल वचन | सच्ची बातें | Quotes Collection | Hindi Quotes | Inspirational Quotes Hindi



सफलता पाने के लिए हमें पहला विश्वास करना होगा की हम कर सकते है
जहाँ तुम हो वहीँ से शुरू करो, जो कुछ तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वो करो जो तुम कर सकते हो
किसी के अकेलेपन का मजाक मत बनाओ, आपके पास जो भीड़ खडी है वो किसी मतलब से खड़ी है
पैसा तो सब कमाते है दुआएं भी कमाओ, दुआ वहां काम आती है जहाँ पैसा काम नहीं आता
यहाँ हर किसी को दरारों से झांकने की आदत है, दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आएगा
जीना सरल है, प्यार करना सरल है, हारना और जितना भी सरल है, बस सरल होना बहोत कठिन है
अपनी कमाई पाक रखो, तुम्हारी दुआ काबुल होगी 
सेल्फी नहीं किसी का दर्द खिंच पाओ तो कुछ बात बने
मुंह में जुबान तो सब रखते है, मगर कमाल तो वो करते है जो इसको संभाल के रखते है
जब वो रात को नींद में बैठे परिंदे को गिरने नहीं देता, वो खुदा इंसान को कैसे बेसहारा छोड़ सकता है
दुसरो को अपने बारे में सफाइयां दे कर अपना वक्त ख़राब न करें, क्योंकि लोग उतना ही समझते है जितनी उनकी औकात होती है
सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और आलोचना सुनना
जरुरी नहीं की हर बार जीत मिले, जरुरी ये है की हर हार से कुछ सीखा जाए
नदी में गिरने से किसी की मौत नहीं होती, मौत तो तब होती है जब तैरना न आता हो, उसी तरह मुश्किलें समस्या नहीं होती, समस्या तो तब बनती है जब उससे निपटना न आता हो
जूठी शान के परिंदे ही बहोत फड़फड़ाते है, बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती
शांति की इच्छा करते हो तो पहले इच्छा को शांत करो
सही रस्ते पर अकेला चलना भीड़ का हिस्सा बनकर गलत रस्ते पर चलने से बेहतर है
घर छोटा हो, बड़ा हो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घर का माहौल अच्छा होना चाहिए
बेइज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देखर देखो, आगे वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा
उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र है, उपलब्धियां बढ़ेगी तो आलोचना भी बढ़ेगी
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसले तो लीजिए क्या पता किस्मत ही बदल जाए
जब इंसान का घमंड और पेट बढ़ जाता है, तब वो छह कर भी किसी से गले नहीं मिल सकता
जब रिश्तों पे बात आए तो गलती ना होने पर भी माफ़ी मांग लेनी चाहिए इससे रिश्ते बच जाते है
एक उम्र के बाद बीती हुई उम्र की याद उम्र भर आती है, लेकिन वो बीती हुई उम्र कभी वापस नहीं आती
कौन कहता है पैसा सब कुछ खरीद सकता है, दम तो टूटे भरोसे को करोड़ कर दिखाओ
माता-पिता वो हस्ती है जिसके पसीने की एक बून्द का कर्ज भी औलाद अदा नहीं कर सकती
खुद के दम पर चलना सीखो, क्योंकि सहारा जितना भी सच्चा हो एक दिन औकात दिखा ही देता है
कच्ची मिटटी का बना होता है उम्मीदों का घर, ढह जाता है हकीकत की बारिश अक्सर
जब इंसान को गंदे और मैले कपडे में शर्म आती है तो गंदे और मैले विचारों से शर्म क्यों नहीं आती
मोहब्बत करनी ही है तो किताबो से करो, यकीन मानो टुटा हुआ दिल नहीं जुड़ा हुआ कॅरियर मिलेगा
तुम हमेशा उसका साथ जो मुश्किल वक्त में तुम्हरे साथ था
इस दुनिया में सब कुछ किंमती है लेकिन दो समय पर, पाने से पहले और खोने के बाद
जुबान ख़राब होना दिमाग ख़राब होने की पहली निशानी है
जीवन के अच्छे दिनों में कभी भी उन लोगों को न भूलें जो बुरे दिनों में आपके साथ थे
जुठ बोल कर कुछ पाने से बेहतर है सच बोल कर उसे खो दो
मरहम लगा सको तो गरीबों के जख्मों पर लगा देना, हाकिम बहोत है इस बाजार में अमीरों के इलाज के खातिर 
याद रखना बुराई का अंतिम संस्कार हमेशा अच्छाई ही करती है
जिसने जिंदगी दी है पहले उससे मोहब्बत निभा लो
हर चीज की किंमत वक्त आने पर ही पता चलती है, मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है
जितना तुम सब्र रखोगे उतना ही तुम्हारी दुआ में असर होगा
नाख़ून बढ़ने पर नाख़ून ही काटे जाते है उँगलियाँ नहीं, इसी तरह रिश्ते में दरार आए तो दरार मिटाएं रिश्ते को नहीं
माफ़ बार बार करो लेकिन भरोसा एक बार
याद रखना, अच्छे वक्त को देखने के लिए बुरे वक्त से लड़ना जरुरी है
दोस्ती तो बच्चे करते है साहब, क्योंकि बड़े तो समझौते और सौदेबाजी करते है
अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बन कर जियो
गुरुर किस बार का इतनी सी है हैसियत, आज जमीं के ऊपर कल जमीं के निचे
वो तरक्की किस काम की ? जो बुढ़ापे में माँ-बाप को सहारा न दे सके
मूर्खों की तारीफ सुनने के बजाय बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है
कोई हमारा बुरा करना चाहता है तो ये उसके कर्मो में लिखा जाएगा, हम क्यों किसी का बुरा सोच कर अपना कर्म और वक्त दोनों ख़राब करें
किसी पेड़ का काटने का किस्सा न होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता
जन्म निश्चित है और मृत्यु भी निश्चित है, लेकिन अगर कर्म अच्छे हो तो स्मरण भी निश्चित है
परवाह करने वाले ढूंढिए, इस्तेमाल करने वाले खुद आपको ढूंढ लेंगे
सच का पता हो तो जुठ सुनने में भी मजा आता है
बुरा वक्त सिर्फ अपनों की पहचान करवाने आता है
अगर हार की कोई संभावना ही न हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं
जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कराहट देखना चाहते है, ऊपरवाला उनके चेहरे की मुस्कराहट कभी नहीं छीनता
जो करना है आज ही कर लो, कल तो खुद भी कल के इंतजार में है
कामियाबी हाथों की लकीरों में नहीं, माथे के पसीने में होती है
अगर किसी की इज्जत नहीं करनी तो मत करो, लेकिन चार लोगो के साथ बैठकर किसीकी बेइज्जती तो मत करो
केवल जिद की एक गांठ खुल जाएगी तो उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाएंगे
मीठा सा होता है सफर इस जिंदगी का, कड़वाहट तो किसी से ज्यादा उम्मीदें रखने से होती है
हर किसी के लिए दुआ किया करो, क्या पता किसी की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो
जो इंसान अपनी सोच नहीं बदल सकता, वो वास्तव में कुछ नहीं बदल सकता
मुझसे नफरत तभी करना जब तुम मेरे बारे में सब कुछ जानते हो, तब नहीं जब किसी से सुना हो
कभी फुरसत में अपनी कमियों पर भी गौर करना, दूसरों का आइना बनने की ख्वाहिश मिट जाएगी
धोखा ऐसे ही नहीं मिलता साहब, भला करना पड़ता है लोगों का
अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे, कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे
उजाले की कदर उसे होती है जिसने जिंदगी में अँधेरा देखा हो
जब इंसान अपनी गलतियों का वकील और दुसरो की गलतियों का जज बन जाता है, तब फैसले नहीं फासले होते है
वो दे तो शुक्र उसका ना दे तो मलाल नहीं, मेरे रब के फैसले कमाल है उनके फैसलों पर सवाल नहीं
यकीन रखो सब्र करो, वक्त भी बदलेगा खुशियां भी नसीब होगी
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
बड़ों से बात करने का तरीका आपकी तमीज बताता है, और छोटों से बात करने का तरीका आपकी परवरिश
अपने शब्दों में ताकत डालिए आवाज में नहीं, क्योंकि बारिश से फूल उगते है बाढ़ से नहीं
ऐसे लोगों से दूर रहिए जिनके जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है, वो न तो खुद सफल होंगे और ना ही आपको सफल होने देंगे
जिंदगी में ऐसे दोस्त बनाओ की जो दिल की बातें ऐसे समझे, जैसे मेडिकल स्टोर वाले डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझते है
बनावटी लोगों से संभाल के रहना, पहले रो-रो के आपके दुःख-दर्द पूछेंगे, फिर हंस-हंस कर दुनिया वालों को बताएंगे
गुस्सा और आंधी दोनों बराबर है, शांत होने पर ही पता चलता है की कितना नुकशान हुआ
रहमतों की कमी नहीं है मालिक के खजाने में, झांकना खुद की झोली में है कोई सुराख़ तो नहीं
जब तक आप अपनी मुश्किलों की वजह दूसरों को मानते हो तब तक आप अपनी मुश्किलों को मिटा नहीं सकते
जैसे ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट और मोड़ सकता है वैसे मन की शांति ही सफलता दिला सकती है
अजीब है न, खोए हुए हम है और खुदा को ढूंढते है
प्रतिभा से भी अति अलप, अति दूर और दुर्लभ एक चीज होती है और वो है प्रतिभा पहचानने की योग्यता
आपके जीवन को बदलने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की जरूरत है, और वो खुद आप हो
वक्त और दौलत में फर्क, आपको यह हर वक्त पता होता है की आपके पास कितनी दौलत है, लेकिन कभी भी ये नहीं जानते की आपके पास कितना वक्त है
जब दर्द और कड़वे शब्द दोनों सहन होने लगे तो समझिए जीना आ गया
सब कुछ खो देने से भी बुरा वो उम्मीद खो देना है जिसके भरोसे आप सब कुछ वापस पा सकते हो
जब किसीको अपना किंमती वक्त और अपनापन जरूरत से ज्यादा दे दिया जाए तो वो आपको फालतू ही समझने लगते है
जिंदगी में कुछ तो सहन करना ही चाहिए, क्योंकि हम में भी ऐसी बहोत सी कमियां है जिन्हे दूसरे सहन करते है
खुदा, हाथ उठाकर तुजसे दुआ है, उन्हें खुश रखना जो मुझे याद करते है
लगातार असफलताओं से निराश ना हों, क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ही ताला खोल देती है
कभी-कभी लिखी हुई बातों को हर कोई नहीं समझ सकता, क्योंकि उनमें एक अहसास लिखा हुआ होता है और लोग सिर्फ अल्फाज पढ़ लेते है
परेड में पीछे मुड बोलते ही पहला आदमी आखरी और आखरी आदमी पहले नंबर पर आ जाता है, जीवन में कभी आगे होने का घमंड और आखरी होने का गम नहीं करना चाहिए पता नहीं कब जिंदगी बोल दे पीछे मुड
हाथ में टच फोन बस स्टेटस में अच्छा है, सबके टच में रहो जिंदगी के लिए अच्छा है
अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना
पैसा नमक की तरह होता है, जिंदगी में जरुरी तो होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है
हमेंशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पथ्थरों से ठोकर खाता है
कदर किरदार की होती है वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है
इंसान मकान बदलता है, कपड़े बदलता है, संबंध बदलता है फिर भी दुखी रहता है क्योंकि वो अपना स्वभाव नहीं बदलता
चार चीजों पर कभी शर्म न करें, पुराने कपड़े, गरीब दोस्त, बूढ़े माँ-बाप और सादे जीवन में
बेहिसाब हसरतें मत पालिए, जो मिला है उसे संभालिए
याद रखना किस्मत मौका देती है लेकिन महेनत चौंका देती है
लफ्जों के भी जायके होते है, परोंसने से पहले चख भी लेना चाहिए
छोटा सा शब्द है विश्वास, जिसे बोलने में सेकण्ड, सोचने में मिनट समझने में दिन और साबित करने में जिंदगी लग जाती है
उड़ने दो मिटटी को कहाँ तक उड़ेगी, हवा का साथ छूटेगा तो जमीन पर ही आ गिरेगी
प्यार, परवाह, शरारत और थोड़ा समय, ये ही वो दौलत है जो अक्सर हमारे अपने हमसे चाहते है और हम अपनों से चाहते है
कब तक मज़बूरी का बहाना बताते रहोगे, कभी तो हवा के रुख का सामना करो
खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार में साहब, वहम दूर हो जाएगा इज्जत कमाने का
पिता नीम के पेड़ की तरह होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो लेकिन छाया हमेशा ठंडी देते है
जब बगैर किसी वजह से ख़ुशी महसूस करो तो समझो कोई न कोई कहीं न कहीं आपके लिए दुआ कर रहा है
मंजिले मिले न मिले ये मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी न करें ये तो गलत बात है
बोलने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि बोले गए शब्द केवल माफ़ किये जा सकते है भुलाए नहीं जाते
स्वाद और विवाद, दोनों को छोड़ देना चाहिए, स्वाद छोडो तो शरीर को फायदा. विवाद छोटो तो संबंधो में फायदा
बहोत कमियां निकालते है हम दूसरों में अक्सर, आओ एक मुलाकात जरा आईने से भी कर लें
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब आइए जो आपके बिना खुश नहीं है
हैसियत का कभी अभिमान न करना, उड़ान जमीं से से शुरू और जमीं पे ही ख़त्म होती है
आप कितने धनवान हो ये जानना हो तो उन चीजों की गिनती कर लीजिए जो पैसो से नहीं खरीदी जा सकती और आपके पास है
तरक्की की तेज रफ़्तार में भी बूढ़े माँ-बाप को वक्त जरूर दो, ऐसा न हो की कल तुम्हारे पास वक्त हो पर माँ-बाप न हो
मतलबी रिश्ते कोयले की तरह होते है, अगर कोयला गर्म हो तो हाथ जला देता है और ठंडा हो तो हाथ काला कर देता है
कभी-कभी आपका चुप रहना भी आपके दुश्मन का दिमाग हिला सकता है
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में, फिर भी फिजा को रंगीन बना देता है
लड़की हुई तो मिठाई ना बाँटी किसी ने, और ज़माने भर में बहु हीरे जैसी ढूंढते फिरते है
शब्दों को कोई स्पर्श नहीं कर सकता लेकिन शब्द सभी को स्पर्श कर जाते है
धागे जरा मजबूत चुनिए रिश्तों के साहब, वरना उम्र गुजर जाएगी गांठ बांधते-बांधते
जैसे हो वैसे ही रहो क्योंकि Original की किंमत हमेशा Duplicate से ज्यादा होती है
खाना खाते वक्त ये दुआ जरूर करना, ए खुदा, जिसके खेत से मेरा अनाज आया है उसके बच्चे भूखे न रहे   
जब जब आपके खास लोग दूर होने लगे तो समझ लीजिए उनकी जरूरतें पूरी हो चुकी है
घी और रुई सदियों से जलते चले आ रहे है और लोग कहते है दिया जल रहा है
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, वैसे ही कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते
वो दिन कभी न दिखाना खुदा, की मुझे अपने आप पर गुरुर हो जाए रखना मुझे इस तरह सबके दिल में की हर कोई दुआ दुआ देने को मजबूर हो जाए
चीजों की किंमत मिलने पहले होती है और इंसानो की किंमत खोने के बाद
अपने बारे में कभी बुरा मत सोचो क्योंकि उसका ठेका तुम्हारे रिश्तेदारों ने ले रखा है
हर बात को दिल पे लेना दिमाग की बीमारी है
छाता और दिमाग तभी काम करते है जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते है
एक मुंह और दो कान का अर्थ ये भी है की हम एक बार कहे तो दो बात सुनने की भी तैयारी रखें
जब दर्द हद से बढ़ जाता है तो इंसान रोता नहीं खामोश हो जाता है
सबको गीला है बहोत कम मिला है, जरा सोचिए आप जितना कितनों को मिला है ?
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना शायद बुरा होने से भी बुरा है
उस जगह हमेशा खामोश रहिए जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हो
अच्छा दिखने के लिए मत जिओ, बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
सूखे पत्तो की तरह मत बनाओ अपनी जिंदगी, क्योंकि दुनिया में ऐसे बहोत से ऐसे बहोत लोग है जो बटोर कर आग लगा देंगे
हमेंशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करें जिनके दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
जीभ सुधर जाए तो वक्त सुधरने में वक्त नहीं लगता
आप अपने भविष्य को बदल नहीं सकते, आप अपनी आदतों को बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल सकती है
कभी-कभी पथ्थर की ठोकर से खरोंच भी नहीं आती और कभी-कभी जरा सी बात पर इंसान बिखर जाता है
झूठ बोलना पहली बार आसान हो सकता है पर बाद में सिर्फ परेशानी देता है, और सच पहली बार बोलना कठिन होता है पर बाद में सिर्फ आराम देता है
जब आप ऊंचाइयों की सीढियाँ चढ़ रहे हो तो पीछे छूटे लोगो से अच्छा व्यव्हार करें, क्योंकि उतरते समय यह सभी रस्ते में फिर मिलेंगे
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें, कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते है
वाणी में अजीब ताकत होती है, कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है
दुसरो की गलतियों का रजिस्टर रखने वाले लोग अक्सर अपनी गलती की पर्ची भी नहीं रखते
खोई चीज अक्सर वहीँ मिल जाती है जहाँ से वो खोई है, पर विश्वास वहां नहीं मिलता जहाँ पर खोया हो
इंसान की समझ सिर्फ इतनी है की उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है
लोग आपसे नहीं आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है, ये ही जीवन का कड़वा सत्य है
आधे दुःख गलत लोगों पे उम्मीद रखने से होते है, बाकि आधे दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से होते है
लोगो ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहोत कुछ, ए खुदा, एक तेरा ही दर है जहाँ कभी ताना नहीं मिला
किसी ने सच ही कहा है, एक गलत इंसान पर भरोसा करने के बाद ही हमें सही इंसान की कदर करना आता है 
सिर्फ हाथों को थाम लेना ही काफी नहीं, रूह को समझना भी जरुरी है
समय जब पलटता है तो सब पलट के रख देता है, इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार न करें और ख़राब दिनों में सब्र करें
बहोत सोच कर अपनों से रूठा करो, आजकल मनाने का रिवाज ख़त्म सा हो गया है
ज्यादातर लोगो को अपने ज्ञान का अभिमान होता है मगर अपने अभिमान का पता नहीं होता
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वो ही आपके संघर्ष की किंमत जानते है, दूसरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले है
औरत को देने वाले तोहफे में सबसे नायाब तोहफा इज्जत है
ऐसा जीवन जिओ की कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास न करें
कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कमजोर व्यक्ति बहाना
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से ज्यादा होनी चाहिए
जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए, आगे का रास्ता वहां पहुँचने के बाद दिखने लगेगा
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है, ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
मुझे नहीं मतलब कोई काला है या गोरा, छोटा है या बड़ा, अमीर है या गरीब, जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है
जब कोई देख कर भी अनदेखा करे, तो समझिए की उनकी नजर आप ही पर है
वक्त एक जैसा नहीं रहता साहब, उन्हें भी रोना पड़ता है जो दूसरों को रुलाते है
मंजिले चाहे कितनी ही ऊँची क्यों न हो उसके रास्ते हमेशा पैरो के निचे ही होते है
भरी हुई जेब से दुनिया पहचानी जाती है और खाली जेब से अपनों की पहचान होती है
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाईल नहीं खुलता तो गलत कर्मो से स्वर्ग के दरवाजे कैसे खुलेंगे
भरोसा करते वक्त होशियार रहिए क्योंकि फिटकरी और मिश्री एक जैसे ही नजर आते है
बड़ा आदमी वो है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो, यकीन मानिए वक्त बेहतरीन जवाब देगा
जब भी टूटो अकेले में टूटना, क्योंकि ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है
जिंदगी में हर किसी को अहमियत दीजिए, क्योंकि जो अच्छे है वो साथ देंगे और जो बुरे है वो सबक देंगे
छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता, और बांटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं रहता
कुछ बातों के मतलब है और कुछ मतलब की बातें, जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई
खुदा के इंसाफ की चक्की धीमी जरूर चलती है, पर पीसती बहुत बारीक है
दुसरो की गलतियों से सीखो, अपने ही ऊपर प्रयोग करोगे तो उम्र कम पड जाएगी
किसी ने पूछा, ऐसा क्या करते हो की बड़े सुकून से रहते हो ? जवाब दिया, खुदा जिस हाल में रखता है बस शुक्र अदा करते है
वो जो समझ रहे थे तमाशा होगा, मैंने चुप रह कर बाजी ही पलट दी
गुस्से में फैसला और ख़ुशी में वादा कभी नहीं करना चाहिए
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए, जिसका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह न हो
खुद को बुरा कहने की हिंमत नहीं इसलिए लोग कहते है जमाना खराब है
मन में जो है साफ-साफ कह देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से फैसले होते ही और झूठ बोलने से फासले होते है
अच्छी पढाई करके और बड़ी डिग्रियां हांसिल करने के बाद भी तुम इंसानियत की कदर नहीं करते तो तुम जाहिल हो
सिर्फ पानी से नहाने वाले कभी सफल नहीं होते, पसीने से नहाने वाले ही दुनिया बदलते है
खुद को बिखरने मत देना किसी भी हाल में, लोग गिरे हुए मकान की ईंटे तक ले जाते है
जिसने समय का सदुपयोग करना सीख लिया, उसने सफलता का रहस्य सीख लिया
नजर और नजरिये में सबसे बड़ा अंतर तो ये ही है की नजर का इलाज किया जा सकता है नजरिये का नहीं
अपनी टांगो का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करें दूसरों के मामले में अडाने के लिए नहीं
दिन की शुरुआत में लगता है पैसा ही जीवन है लेकिन शाम को लौट कर आते है तो तब पता चलता है शांति ही जीवन है
किस्मत सखी नहीं फिर भी रूठ जाती है और बुद्धि लोहा नहीं फिर भी जंग लग जाती है, आत्म सम्मान शरीर नहीं फिर भी घायल हो जाता है और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए, सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है
हीरे को परखना हो तो अँधेरे का इंतजार करो, धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है
जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ तो इतना हौंसला जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं
अपनी सफलत का रौब अपने माँ-बाप को मत दिखाओ, उन्होंने अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया है
भरोसा एक स्टिकर की तरह होता है, यह दूसरी बार पहले जैसा नहीं चिपकता
अच्छे इंसान में एक बुराई होती है की वो सबको अच्छा समझ लेते है
जिंदगी में कभी अपने हुनर पे घमंड मत करना, क्योंकि पथ्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूबता है
हमें अक्सर लगता है की दूसरों का जीवन बेहतर है लेकिन हम अक्सर भूल जाते है की उनके लिए भी हम दूसरे ही है
झूठ इसलिए बिक जाता है क्यूंकि सच खरीदने की सबकी औकात नहीं होती
किसी की एक गलती पर नाराज होने से पहले अपनी दस गलतियों को गीन लेना चाहिए
धोखा भी बादाम की तरह होता है, जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है
तब तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे, चिराग के जलते ही बुझा दी जाती है तीलियाँ
जब लोहे का काम कर के कोई टाटा और जूतों का काम कर के कोई बाटा बन सकता है तो फिर हम निठल्ले क्यों बैठे है 

About us

If you finding something like this ..

" royalty free images stock "

" free images no copyright "

" free stock images for commercial use "

" free images download "

" royalty free images free of charge "

" free images for blog "

" copyright free images "

" copyright free stock images "

" creative commons images "

" creative commons images for education "

" creative commons images websites "


You are in correct place right now.

Thank you for visit CLICK ON IMAGE

Find By Topics

1280x720 (1) 900 x 1600 (6) Alarm (4) Ayurveda (1) Background (2) Background Image (1) Ball (1) Beach (1) Beautiful Wallpaper (1) Best Background (1) Best Wallpapers (1) Black (1) Blue (1) Boat (1) Bowl (1) Breakfast (1) Bulk (1) Camping (1) Candy (1) Cherries (1) Chilli (1) China (2) Christmas Rose (1) City (1) Clock (5) Cloud (2) Color (1) Colourful (1) Colourful Android Wallpaper (1) Contruction equipment (1) Corn (1) Cricket (1) Cutting Board (1) Decoration (1) Desert (1) Design (2) Door (1) Drive (1) Evening (3) Flower (6) Food (5) Fort (1) Free Android Wallpaper Download (6) Free Desktop Wallpaper (1) Fresh (1) Fruit (28) Fruit Android Wallpaper (1) Garden (1) Garlic (1) Germany (1) Glacier (1) Grapes (2) Grass (1) Green (8) Green Fruit (2) Greenery (5) Health tips in hindi images (4) Health Wallpaper (2) Highway (1) Horizontal (1) Hungary (1) Ice (1) Iceland (1) India (1) Interesting Images (1) JCB (1) Key (1) Kitchen (1) Lake (1) Landscape (1) Lawn (1) Leaf (1) Lemon (2) Light (1) Loader (1) Lonely (1) Machinery (1) Mic (1) Monsoon (1) Monsoon Android Wallpaper (1) Morning (2) Mountain (3) Natural (1) Natural Android Wallpaper (2) Nature (25) Neem (1) Ocean (1) Orange (5) Park (1) Path (1) Pattern (1) Pencils (2) Peppermint (1) Phone Wallpaper (1) Pin (1) Pine (1) Pink (1) PNG (2) Pocket clock (1) Puzzle Image (1) Pyramid (1) Quotes (1) Rainbow (1) Recipe (1) Recording (1) Recording studio (1) Red (6) Red Fruit (3) River (2) Road (1) Rochak Tathya Image (2) Rochak Tathya in Gujarati Language (3) Rose (4) Round Slices (1) Sea (3) Sky (6) Slice (1) Snow (1) Sour (1) Speak (1) Sports (1) Summer (1) Sun (1) Sunflower (1) Sunset (3) Sweet (1) Tea (1) Tent (1) Travel (3) Tree (6) Triphala (1) Vacation (1) Vector (4) Vegetable (1) Vegetables (1) Walking (1) Wall (1) Water (2) Water Drops (2) Waves (1) Weight Loss (1) Weird World (1) White (1) White flower (1) Winter (1) Wood (1) Yangtze River China (1) Yellow (1) रेसिपी (1) ઉપયોગી માહિતી (2) ગુજરાતી (4) જનરલ નોલેજ (2) સ્વાસ્થ્ય (1)