Life me hansna bhi jaruri hai lekin hasi agar real aae to hi hasi hai. Aapko hasane ke lie yahan pesh hai kuchh hansi ke fresh kurkure.. Aur wo bhi namkeen & masaledar.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
टीचर : बताओ सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है ?
बंटी : सर, जिसको जल्दी होगी वो पक्षी तेज उड़ेगा
******
रमेश : दुनिया में सबसे जल्दी उड़ने वाला पक्षी कौन सा है ?
रमेश का बेटा : जिस को जल्दी होगी वो पक्षी जल्दी उड़ जाएगा.
******
बिट्टू के ग्रामर के क्लास टीचर बच्चों को पढा रहे थे.
टीचर : " रमेश की शादी हो रही है " इस वाक्य का भविष्यकाल क्या होगा ?
बिट्टू : रमेश कुछ महीनों के बाद डिवोर्स लेगा.
******
एक फलों के बाग में रमेश और सुरेश बैठे थे.
रमेश : फलों को तोड़ने का सबसे सही समय क्या है ?
सुरेश : जब माली सो रहा हो तब.
******
रमेश अपनी पत्नी के साथ पार्क में घूमने गया था। पार्क में फिरने के बाद उसकी पत्नी को प्यास लगी।
पत्नी : मुजे बहोत प्यास लगी है, कहीं से पानी ले आइए
रमेश : क्या तुम मसालेदार पानीपुरी भी खाना चाहोगी ?
पत्नी : क्या बात है, पानीपुरी के नाम से तो मेरे मुँह में पानी आ गया
रमेश : तो वो पानी पी लो, बोतल लेने की जरूरत नही है
*************
सुबह से बारीश हो रही थी तो रमेश ने ऑफिस में अपने बॉस को फोन किया।
रमेश : हेल्लो, सर आज बारीश ज्यादा हो रही है इसलिए आज में ऑफिस ना आऊं तो चलेगा ?
बॉस : ये तुम्हे ही तय करना पड़ेगा कि आज का दिन शांति से काम करके बिताना है या पूरा दिन पत्नी की कच-कच सुननी है
रमेश : जी, बॉस मैं ऑफिस के लिए निकल रहा हूँ।
*************
रमेश के बेटे को स्कूल से वापिस घर भेज दिया गया और कहा गया कि वो अपने पिता को बुलाकर ही स्कूल आएं।
रमेश का बेटा : टीचर ने कहा है कल आपको मेरे साथ स्कूल आना होगा
रमेश : जरूर, तूने कोई शरारत की होगी
रमेश का बेटा : बिल्कुल नही पापा, मैं तो आराम से लास्ट बैंच पर सो रहा था।
*************
एक महिला ने घर पर बासुंदी बनाई और उसे ठंडी करने के लिए अपने पडोशी के फ्रिज में रखा. पांच घंटे बाद..
महिला : सविता जी, आपके फ्रिज में बासुंदी नहीं है जो मैं ठंडी करने के लिए रख कर गई थी
सविता जी : वो मेरे पति उसे हर घंटे चख कर देखते थे की ठंडी हुई या नहीं, इसलिए ख़तम हो गई.
+++++++++++++++++
सुरेश : रमेश, दुनिया के सबसे दिलदार आदमी कौन है ?
रमेश : मेरे हिसाब से दुनिया के सबसे दिलदार आदमी सोश्यल मिडिया है जो सब कुछ शेयर कर देते है.
+++++++++++++++++
टीचर : बताओ बच्चों, दुनिया में सबसे ज्यादा यादशक्ति किसकी होती है ?
लल्लू : आटा पीसने की चक्की चलाने वाले अंकल की
टीचर : वो कैसे ?
लल्लू : वो महिला का चेहरा देख कर बता देता है की उसका डब्बा कौन सा है
+++++++++++++++++
रमेश ट्रेन में यात्रा कर रहा था और उसकी बगल वाली सीट में एक बुज़ुर्ग महिला बैठी थी.
बुज़ुर्ग महिला : तुम कहाँ के हो बेटा ?
रमेश : मेरी शादी हो गई है इसलिए मैं अब कहीं का नहीं रहा दादी जी.
+++++++++++++++++
रमेश की पत्नी ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था तो रमेश के घर सामान होम डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय आया.
रमेश : इसमें क्या है भाई साहब, ?
डिलीवरी बॉय : जी, आपके लिए मेम साहब ने खाने की चीज मंगवाई है
रमेश ने जब पार्सल खोला तो उसमें से दो बेलन निकले.
+++++++++++++++++
रमेश : पहले मुझे ऐसा लगता था की मैं सभी काम सही समय पर और सही ढंग से करता हूँ, मेरी लाइफ सेट हो गई है और भविष्य में मुझसे कोई भूल नहीं होगी.
सुरेश : फिर क्या हुआ ?
रमेश : फिर मेरी शादी हो गई
+++++++++++++++++
सुरेश ने साईकिल चलाते चलाते एक बूढ़े अंकल को टक्कर मार दी.
अंकल : देखकर साईकिल नहीं चला सकते क्या ?
सुरेश : शुक्र मानिए आप नसीबदार है
अंकल : एक तो साईकिल टकरा दी ऊपर से नसीबदार ? वो कैसे ?
सुरेश : मैं ट्रक ड्राइवर हूँ, और आज रविवार था इसलिए साईकिल लेकर निकला हूँ
+++++++++++++++++
Doctor : Tumhare baherepan ka ilaj ho gaya hai aur ab tum sab kuchh clear sun sakoge. Tumhare is ilaj ka bill 5000 hua hai.
Mariz : Ji, kya kah rahe ho doctor sahab ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Mom : Beta rajoo, agle hafte tumhara birthday hai. Is function me tum kin logon ko bulana chahoge ?
Rajoo : Dada ji, mama ji, chacha ji, aur 50 se jyada umra ke sabhi logon ko jo muje gift de sake.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Ramesh : Yaar suresh, landline aur mobile phone me kya fark hai ?
Suresh : iska jwab to bilkul easy hai. Landline me ungli se number ghumane pdte hai aur mobile me anguthe se.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Ek sajjan aadmi apni wife ke sath train ke dibbe me jaise hi baithe ki turant ghabrakar bahar nikal gae. Kisi ne puchha ki, kya hua aap is tarah bahar kyon aa gae ?
Sajjan aadmi : Andar likha hua tha ki visfotak vastu lekar yatra karna apradh hai aur meri wife mere sath hai islie.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Circus me ring master ne apne munh me bread ka tukda rakha aur sher ko apni taraf aane ka ishara kiya. Sher ring master ke pS aaya aur uske munh me se bread ka tukda nikal liya. Ye dekhkar suresh chillaya..
Suresh : Ye kartab to mai bhi kar sakta hun
Ring master : To kya aap is kartab ko kar sakte hai ?
Suresh : Kyon nahi ? Jab sher kar sakta hai to mai kyo nahi.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Suresh : Dharati aur chand me kya rishta hai ?
Ramesh : Bhai - Bahen ka
Suresh : Wo kaise ?
Ramesh : Chand ko ham chanda mama kahte hai aur dharti ko mata.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~